एक दिन में इस माह के न्यूनतम 171 मरीज आए, 573 मरीज स्वस्थ
ख़बर सुनें
पिछले करीब पखवाड़े भर से एक दिन में आने वाले नए मरीजों के मुकाबले संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा रहती है। 171 नए मरीज आने के बाद अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 79 हजार 427 पर पहुंच गया है, जिसमें से 2554 मरीज जिले में सक्रिय हैं। वहीं, 1 लाख 76 हजार 89 संक्रमित अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। अब जिले के अस्पतालों में 399 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि कोविड केयर सेंटर में 10 मरीजों का इलाज चल रहा है। साथ ही 2145 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। बृहस्पतिवार को जिले में 5493 लोगों ने कोरोना की जांच के लिए नमूने दिए, जिसमें से 1282 ने रैपिड एंटीजन जांच व 4211 मरीजों ने आरटी-पीसीआर जांच के लिए नमूने दिए। हालांकि, लंबित जांच रिपोर्ट का आंकड़ा बढ़ गया है और अभी 3058 लोगों की जांच रिपोर्ट लंबित है।
Credit Source – https://ift.tt/2RH2dFD
The post एक दिन में इस माह के न्यूनतम 171 मरीज आए, 573 मरीज स्वस्थ appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment