कोरोना संक्रमण में स्कूल जाने से कतरा रहे शिक्षक
ख़बर सुनें
शिक्षकों का तर्क है कि लोगों के एक-दूसरे के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमण फैलता है। ऐसे में रोस्टर बनाकर भी स्कूलों में शिक्षकों को बुलाया जाने के बाद एक-दूसरे के संपर्क में आने से नहीं बच पाएंगे। कोरोना महामारी के कारण कई जिलों में लगभग 115 शिक्षकों की मौत हो चुकी है। वहीं गुरुग्राम में भी सात शिक्षक कोरोना संक्रमण से जिंदगी की जंग हार चुके हैं। शिक्षा निदेशालय ने सभी शिक्षकों को अपने टेस्ट करवाने के निर्देश भी दिए थे। फरवरी, मार्च और अप्रैल माह में स्कूलों में पढ़ाई और परीक्षाओं के दौरान ही काफी संख्या में शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले थे। हालांकि कुछ शिक्षकों ने अपने स्तर पर वैक्सीन की डोज लगवा ली हैं, लेकिन सभी शिक्षकों को वैक्सीन नहीं लगी है। ऐसे में शिक्षक संघ की मांग है कि शिक्षकों को स्कूलों बुलाने से पहले वैक्सीनेशन पूरा किया जाए, ताकि शिक्षक भी सुरक्षित रहें। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य महासचिव तरुण सुहाग ने बताया कि स्कूलों को खोलकर शिक्षकों को बुलाने से संक्रमण का खतरा बना रहेगा।
Credit Source – https://ift.tt/2RLJg4F
The post कोरोना संक्रमण में स्कूल जाने से कतरा रहे शिक्षक appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment