ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के तहत 320 लोगों को लगा टीका
ख़बर सुनें
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जिले में पहली बार एक ही दिन दो अलग-अलग जगहों पर ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के तहत टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें से सरहौल स्थित एंबिएंस मॉल में 100 लोगों को व एमजी रोड स्थित एमजीएफ मॉल में 220 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। एंबिएंस मॉल में 100 लोगों का लक्ष्य था, जिसमें से 100 को टीका लगाया गया जबकि एमजीएफ मॉल में 200 लोगों का लक्ष्य था, जिसमें से 220 लोगों को टीका लगाया गया। एंबिएंस मॉल में खासतौर पर विशेष जरूरतमंद लोगों के लिए टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया था और यहां पर भी सुबह 10 बजे से ही टीकाकरण की शुरुआत की गई थी।
दोनों ही जगहों पर दी गई कोवाक्सिन की डोज
दोनों ही जगहों पर लाभार्थियों को कोवाक्सिन की डोज दी गई जबकि ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के तहत पहले लोगों को कोवीशील्ड की डोज की जा रही थी। दोनों ही शॉपिंग मॉल की पार्किंग में सुबह 10 बजे से टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हुई। ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के तहत बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने 45 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया। मालूम हो कि टीकाकरण की मुहिम शुरू होने के बाद बीच में लोगों की संख्या कम होने लगी थी लेकिन अब लोगों में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और रोजाना लक्ष्य से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। खास बात यह भी है कि अब तक एक भी लाभार्थी को टीका लगवाने के बाद स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं नहीं हुई हैं।
The post ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के तहत 320 लोगों को लगा टीका appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment