निजी केंद्रों पर 18-44 आयु वर्ग में लगा 2984 को टीका
ख़बर सुनें
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान अब मंद गति से चल रहा है। मई के पहले सप्ताह तक जहां रोजाना 10 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा रहा था, वहीं अब प्रतिदिन 6 हजार से भी कम को जीवनरक्षक टीका लगाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले में कुल 5235 लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका लगाया गया। इसी के साथ जिले में कोरोना से बचाव का टीका लगवाने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 6 लाख 60 हजार 205 पर पहुंच गया है।
45 साल से ऊपर के 1952 को लगा टीका
वहीं, 45 साल से ऊपर के 1952 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसमें शासकीय केंद्रों पर 1369 लोगों को टीके की पहली डोज दी गई जबकि 438 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई। वहीं, निजी टीकाकरण केंद्रों पर 116 लोगों को पहली व 29 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई। शुक्रवार को 74 स्वास्थ्यकर्मियों को भी कोरोना का टीका लगाया गया, जिसमें शासकीय केंद्रों पर 44 को पहली व 15 लोगों को दूसरी डोज दी गई। वहीं, निजी केंद्रों पर 13 को पहली व 2 लाभार्थियों को टीके की दूसरी डोज दी गई। शुक्रवार को 225 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया गया, जिसमें से 192 को शासकीय केंद्रों पर पहली डोज व 33 को दूसरी डोज दी गई। शुक्रवार को 4718 लोगों को टीके की पहली व 517 लोगों को कोरोना बचाव टीके की दूसरी डोज दी गई।
ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के तहत 18-44 के लिए पहला टीकाकरण आज
गुरुग्राम। जिले में पहली बार शनिवार को ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के तहत 18-44 आयु वर्ग वालों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि शनिवार को सेक्टर-28 स्थित एमजीएफ मेगा सिटी मॉल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के तहत कोरोना का टीका लगाया जाएगा, जिसमें 18-44 आयु वर्ग के लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। सभी लाभार्थियों को कोवीशील्ड वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने 500 लोगों में टीकाकरण का लक्ष्य रखा है, जहां सुबह 10 बजे से टीका लगाया जाएगा। इसके लिए पहले से स्लॉट बुकिंग की जरूरत नहीं होगी। लाभार्थी के पहुंचते ही पंजीकरण के बाद मौके पर टीका लगा दिया जाएगा। जिले में कोरोना वैक्सीन की मांग के मुताबिक अब आपूर्ति अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। इसी क्रम में 9500 डोज मिल गई हैं। खास बात यह है कि 18-44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीन भेजी गई है।
ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के तहत साइबर हब में 260 को लगा टीका
गुरुग्राम। जिले में अब ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के तहत टीका लगवाने को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी जिले में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के तहत 260 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। खास बात यह है कि अब अभियान के तहत लक्ष्य से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के तहत शुक्रवार को कोवाक्सिन की पहली व दूसरी दोनों ही डोज लगाई गई। शुक्रवार को डीएलएफ साइबर हब में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया। इसके तहत 250 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाना था जबकि शाम तक लाभार्थियों की संख्या 260 तक पहुंच गई।
Credit Source – https://ift.tt/34qUwpF
The post निजी केंद्रों पर 18-44 आयु वर्ग में लगा 2984 को टीका appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment