एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1 लाख 4 हजार 178 लोगों को लगा टीका
ख़बर सुनें
पटौदी व सोहना के कुछ ग्रामीण केंद्रों पर कुछ समय के लिए अव्यवस्थाओं की स्थिति बनी लेकिन बाद में सभी जगह हालात सामान्य हो गए। इस दौरान कड़ी धूप के बावजूद टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों की लंबी कतार देखने को मिली। सोमवार को चले महाअभियान को देखते हुए इसकी तैयारियों के चलते रविवार को किसी भी शासकीय केंद्र पर टीका नहीं लगाया जा सका था। इसको देखते हुए संभावना जताई जा रही थी कि एक दिन में हुए अब तक के टीकाकरण के सभी रिकॉर्ड टूट सकते हैं और सोमवार को ऐसा ही हुआ। स्वास्थ्य विभाग ने 30 हजार लोगों में टीका लगाने का लक्ष्य रखा था लेकिन 3 गुना से भी ज्यादा 104178 लोगों में कोरोना का टीका लगा दिया गया।
प्रदेश में सर्वाधिक टीकाकरण :
प्रदेश के किसी भी जिले में एक दिन में लगाए जाने वाले टीकों की यह सर्वाधिक संख्या है। वहीं, टीकाकरण के मामले में गुरुग्राम शुरुआत से ही प्रदेश में पहले पायदान पर बना हुआ है। इसी के साथ अब टीका लगवाने वाले कुल लाभार्थियों की संख्या भी बढ़कर 10 लाख 34 हजार 988 पर पहुंच गई है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की योजना के मुताबिक 190 शासकीय केंद्रों व 23 निजी केंद्रों पर लोगों को कोरोमा का टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने सुबह 8 से शाम 5 बजे तक टीका लगवाने का समय निर्धारित किया था लेकिन स्थिति यह रही कि कई केंद्रों पर पहले से कतार में खड़े लोगों को शाम 5 बजे के बाद भी टीका लगाया गया।
87 हजार 555 को शासकीय केंद्रों पर लगा टीका :
शासकीय केंद्रों पर ही सोमवार को 87555 लोगों को टीका लगा दिया गया जबकि निजी केंद्रों पर 15623 लोगों को टीका लगा। वहीं, 98203 को टीके की पहली डोज व 5975 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई। सोमवार को 18-44 आयु वर्ग में 93297 लोगों को टीका लगाया गया जबकि 45 साल से ज्यादा आयु वर्ग में सिर्फ 10314 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं, 117 स्वास्थ्यकर्मियों व 450 फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीका लगाया गया।
विधायर सुधीर सिंगला ने किया शिविर का शुभारंभ
गुरुग्राम विधायक सुधीर सिंगला ने श्री सिद्धेश्वर स्कूल में टीकाकरण शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में लक्ष्य से अधिक टीकाकरण किया गया है। यह हम सबके प्रयासों से ही संभव हो पाया है। विधायक ने कहा कि कोरोना के बहुत ही कम सक्रिय मामले रह गए हैं और बहुत कम नए पॉजिटिव केस आ रहे हैं। ऐसे में हमें और अधिक सचेत रहना है।
ग्रामीण इलाकों में बिगड़ी व्यवस्था
जिले के शहरी इलाकों में तो टीकाकरण की प्रक्रिया शांतिपूर्वक चली लेकिन पटौदी के नागरिक अस्पताल समेत ग्रामीण इलाकों के अन्य केंद्रों पर सुबह के समय कुछ देर के लिए व्यवस्थाएं बिगड़ती दिखाई दीं। सुबह लोगों को जैसे ही दिन भर टीका लगाए जाने की बात पता चली, लोग सारा काम छोड़कर टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचने लगे। ऐसे में टीकाकरण केंद्र पर लाभार्थियों की भारी भीड़ जुट गई और लोगों की लंबी कतार लग गई। पटौदी उपमंडल नागरिक अस्पताल में वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों का गुस्सा तब फूटा जब काफी समय से कतार में खड़े लोगों की बारी आने पर पीछे खड़े लोगों में टीकाकरण किया जाने लगा। इस पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई। हालांकि, टीकाकरण के दौरान केंद्रों पर सामाजिक दूरी का खुला उल्लंघन किया गया।
——-
फर्रूखनगर सामुदायिक केंद्र में लगी लंबी कतार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फर्रूखनगर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रणविजय यादव ने टीकाकरण उत्सव का शुभारंभ किया। यहां पर लाभार्थियों की लंबी कतार दिखाई दी लेकिन शाम तक लगभग सभी लोगों को टीका लगा दिया गया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष जयंती चौधरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण के साथ साथ कोविड के नियमों का भी पालन करना है। भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें ओर चेहरे पर मास्क अवश्य पहने।
आज सुबह जैसे ही टीका लगाए जाने की जानकारी मिली, हम फौरन टीका लगवाने के लिए निकल गए। कतार तो लंबी है लेकिन टीका लग जाएगा।
– रामू, निवासी फाजिलपुर झाड़सा
——–
हम पिछले दिनों सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में टीका लगवाने गए थे लेकिन वहां पर टीका नहीं लग पाया था। आज 30 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है तो उम्मीद है कि टीका लग जाएगा।
– राधाकृष्ण, निवासी बसई
टीकाकरण के लिए काफी पहले से तैयारियां की जा रही थीं और उसका सार्थक असर देखने को मिला है। लोगों के सहयोग से लक्ष्य से काफी ज्यादा संख्या में लोगों को टीका लगाया गया है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण के लिए हमारा प्रयास आगे भी जारी रहेगा। लोगों से अपील है कि टीका लगवाने के बाद भी कोरोना से बचाव के नियमों का हर हाल में पालन करें।
– डॉ. वीरेंद्र यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गुरुग्राम
Credit Source – https://ift.tt/3zUtYvE
The post एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1 लाख 4 हजार 178 लोगों को लगा टीका appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment