23 रूटों पर 135 गुरुगमन सिटी बसों का संचालन
ख़बर सुनें
लॉकडाउन के दौरान शहर के 11 रूटों पर लगभग 40 बसों का संचालन किया जा था। लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही विभिन्न रूटों पर बसों को बढ़ाया गया है। शहर के रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, सेक्टर 55-56, हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, दौलतबाद गांव सहित अन्य रूटों पर जीएमसीबीएल की गुरुगमन सिटी बसों को चलाया जा रहा है।
कोरोना महामारी के कारण मई माह में लॉकडाउन लगने से पहले लगभग 30 रूटों पर 170 से अधिक गुरुगमन सिटी बसें चल रही थीं लेकिन लॉकडाउन के बाद 11 रूटों पर 40 गुरुगमन सिटी बसों को ही शुरू रखा गया था और चालक-परिचालकों को रोस्टर बनाकर ड्यूटी पर बुलाया जा रहा था। लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही सवारियों की संख्या बढ़ने के साथ ही रूटों पर बसों का संचालन शुरू कराया गया। वहीं, फर्रुखनगर सहित अन्य कई रूटों पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा जीएमसीबीएल के अधिकारियों से गुरुगमन सिटी बसों को चलाने की मांग की जा रही है।
जीएमसीबीएल के डिपो प्रबंधक अरुण शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन में छूट मिलने पर बसों को बढ़ाया गया है। वर्तमान में 135 बसों को शहर के विभिन्न रूटों पर चलाया जा रहा है। आगामी दिनों कई रूटों पर बसों को बढ़ाया जाएगा। वहीं जिन रूटों सिटी बसों को चलाने की मांग की जा रही है, उन रूटों पर भी बसों को चलाया जाएगा।
Credit Source – https://ift.tt/3jkX9lx
The post 23 रूटों पर 135 गुरुगमन सिटी बसों का संचालन appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment