गुरुग्राम : वेयर हाउस की एनओसी के नाम पर 25 हजार घूस लेते जेई और क्लर्क गिरफ्तार
ख़बर सुनें
विजिलेंस के अनुसार, बहोड़ाकला गांव के रहने वाले विक्रम शर्मा ने शिकायत दी थी कि उसकी अपनी जमीन है, जिसमें वह वेयर हाउस बनाना चाहता है। इसके लिए भवन व सड़क निर्माण विभाग से एनओसी की जरूरत थी। इस संदर्भ में उसकी मुलाकात क्लर्क आजा सिंह से हुई, जिसने जेई ईश्वर सिंह से बात करायी। जेई की ओर से 50 हजार रुपये की मांग की गई। बात 45 हजार रुपये में तय हुई। उसने पहली किस्त 20 हजार रुपये उसे दे दिए। दूसरी किस्त काम होने पर देगा। डीआईजी कुलदीप सिंह के निर्देश पर जांच डीएसपी सत्येन्द्र दहिया को दी गई। दहिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन हुआ। बीडीपीओ जगराम मान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद रहे। टीम ने रंगे हुए नोट देकर शिकायतकर्ता को कार्यालय के भीतर भेजा, जहां पर पर पहले से इंतजार में बैठे जेई ने रुपये ले लिए और क्लर्क आजाद सिंह को उसका हिस्सा दे दिया। टीम ने दोनों को मौके से दबोच लिया। दोनों के हाथ धुलवाये गये और रंगे हुए नोट उनकी पास से बरामद हुआ। डीएसपी सत्येन्द्र दहिया का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। मंगलवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
Credit Source – https://ift.tt/3El3YuR
The post गुरुग्राम : वेयर हाउस की एनओसी के नाम पर 25 हजार घूस लेते जेई और क्लर्क गिरफ्तार appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment