स्नातकोत्तर में दाखिला के लिए 27 तक करें आवेदन
ख़बर सुनें
लेकिन हरियाणा के विभिन्न विश्वविद्यालयों में स्नातक के अंतिम वर्ष के परिणाम नहीं आने के कारण स्नातकोत्तर के शेड्यूल को आगे बढ़ाया है। अब 27 तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे और 29 अक्तूबर तक विद्यार्थी दस्तावेज का ऑनलाइन सत्यापन कर सकेंगे। पहली मेरिट सूची में जिन विद्यार्थियों का उसमें नाम आएगा, वह 10 नवंबर तक फीस जमा करवा सकेंगे। बची सीटों पर 12 नवंबर को खुली काउंसलिंग शुरू होगी और उसी दिन मेरिट सूची जारी होगी। 13 नवंबर से दाखिला पोर्टल को दोबारा खोला जाएगा। इसमें विद्यार्थी नए ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही अपने पुराने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे। शहर के सेक्टर-9 स्थित राजकीय महाविद्यालय के दाखिला नोडल अधिकारी संजय कत्याल ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग ने दाखिला प्रक्रिया की नई समय सारिणी जारी कर दी है। ऐसे में विद्यार्थियों के पास 3 दिन का समय ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बचा है, 27 अक्तूबर रात 12 बजे पोर्टल बंद हो जाएगा।
Credit Source – https://ift.tt/3CcPGvp
The post स्नातकोत्तर में दाखिला के लिए 27 तक करें आवेदन appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment