अचानक बढ़े कोरोना, 24 घंटे में मिले 23
ख़बर सुनें
गुरुग्राम। दूसरी लहर के बाद मंगलवार को शहर में अब तक के सबसे अधिक 23 मरीज सामने आए हैं। कल तक मरीजों का यह आंकड़ा 19 तक पहुंचा था। पिछले दो दिनों तक 16-16 मरीज मिले लेकिन मंगलवार को अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग सकते में है। पिछले 24 घंटे में 4405 लोगों की जांच की गई। अब जिले में 112 मरीज ही एक्टिव हो गए हैं, जिनमें से 108 आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। टेस्टिंग अभियान के तहत अब तक 22 लाख 46 हजार 36 टेस्ट करवाए जा चुके हैं। जिनमें से 20 लाख 59 हजार 649 नेगेटिव आए हैं। अब तक वैक्सीन की 41 लाख 36 हजार 319 डोज दी जा चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. विरेंद्र यादव ने कहा कि लोगों की लापरवाही का परिणाम है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब लोग नियमों का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैैं। इसका असर मरीजों की संख्या पर देखा जा रहा है। लोगों को हर हाल में कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए।
Credit Source – https://ift.tt/3Ejvs3B
The post अचानक बढ़े कोरोना, 24 घंटे में मिले 23 appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment