आज से खुलेंगे पहले से पांचवीं कक्षा तक स्कूल
ख़बर सुनें
गुरुग्राम। जिले में सोमवार से पहली से पांचवीं कक्षा तक स्कूलों को खोला जाएगा। ऐसे में 24 दिनों के बाद बच्चे स्कूलों में पढ़ाई करने पहुंचेंगे। हालांकि बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। ऐसे में जो विद्यार्थी स्कूल नहीं आएंगे, वह ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से पढ़ सकेंगे। बता दें कि एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए बीते 3 दिसंबर को गुरुग्राम सहित फरीदाबाद, सोनीपत व झज्जर जिलों में स्कूलों को बंद किया गया था। छठी से 12वीं कक्षा तक स्कूलों को गत 20 दिसंबर को खोला गया था, लेकिन पहली से पांचवीं कक्षा के स्कूल 27 दिसंबर से खोलने संबंधी आदेश जारी हुए थे। गुरुग्राम खंड शिक्षा अधिकारी शील कुमारी ने बताया कि सोमवार से स्कूलों को खोला जाएगा, क्योंकि बीते दिनों जारी हुए पत्र के अनुसार 27 दिसंबर से पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थी स्कूलों में आकर पढ़ाई कर सकेंगे।
Credit Source – https://ift.tt/33MRxuz
The post आज से खुलेंगे पहले से पांचवीं कक्षा तक स्कूल appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment