आयुष्मान भारत योजना में नहीं हो पा रहा पंजीकरण, लोग परेशान
ख़बर सुनें
इसके बाद लोगों को नागरिक अस्पताल से खाली हाथ लौटना पड़ा। बाद में पता चला कि 6 माह से वेतन न मिलने के चलते कर्मचारी हड़ताल पर हैं। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत लाभार्थियों को सालाना 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज मिलता है। जिले में योजना के लाभार्थियों की संख्या काफी कम है, जिसको देखते हुए पात्र लाभार्थियों के योजना के तहत पंजीकरण के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलग-अलग कवायदें कर रहा है।
30 सितंबर तक चल रहा है पखवाड़ा
15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जिसके तहत पात्र लोगों का नागरिक अस्पताल व सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में पंजीकरण किया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग अपना राशन कार्ड व आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज लेकर सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल के आयुष्मान मित्र काउंटर पर पहुंच रहे थे लेकिन सभी को खाली हाथ लौटना पड़ रहा था। इस बारे में पूछने पर महिला कर्मचारी ने बताया कि संबंधित कर्मचारियों को पिछले 6 माह से वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते सभी कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
358601 लोगों के बनाए जाने हैं गोल्डन कार्ड
योजना के तहत जिले में कुल 358601 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने हैं, जिसमें से पिछले जुलाई के मध्य तक 91 हजार लोगों के कार्ड बन गए थे। वहीं, इस अवधि तक 29081 परिवारों के भी कार्ड बनाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई मध्य तक कुल 23 निजी व 11 शासकीय अस्पताल योजना से जुड़ चुके हैं। वहीं, अब तक करीब 6500 लोगों का इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत अस्पतालों में निशुल्क इलाज मिल चुका है।
वर्जन-
जानकारी मिली थी कि 30 सितंबर तक पंजीकरण के लिए अभियान चल रहा है। इसी को देखते हुए योजना के तहत पंजीकरण के लिए आया हूं। अभी यहां आकर पता चला कि कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है। – अनुज, निवासी गाडौली
गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए पंजीकरण कराना था। इसलिए नागरिक अस्पताल आया हूं, लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कार्ड नहीं बन पा रहा है। – नितिन, निवासी नई बस्ती
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कर्मचारियों की वेतन को लेकर कुछ समस्याएं थीं, जिसे दूर करा दिया गया है। अब आसानी से सभी पात्र लोग नागरिक अस्पताल में योजना के तहत पंजीकरण करा सकते हैं। – डॉ. नरेश गर्ग, नोडल अधिकारी, आयुष्मान भारत योजना
Credit Source – https://ift.tt/3lEV3wx
The post आयुष्मान भारत योजना में नहीं हो पा रहा पंजीकरण, लोग परेशान appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment