24 घंटे में 13 मरीजों में कोरोना की पुष्टि, 5 ने दी कोरोना को मात, अब कुल एक्टिव केस 70
ख़बर सुनें
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग ने अपनी योजना के अनुसार टीकाकरण की रफ्तार को गति देते हुए ‘हर घर दस्तक’ का दायरा बढ़ा दिया है। इस अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 132 स्थानों का चयन किया गया है, जहां डोर टू डोर पहुंच कर स्वास्थ्य कर्मी लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाएंगे। इनके अलावा कुल 48 केंद्र विशेष टीकाकरण के लिए बनाए गए हैं। इनमें से 41 पर कोविशिल्ड की पहली व दूसरी, पांच केंद्रों पर कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनिक में स्पुतनिक वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। कोवैक्सीन की दूसरी डोज के लिए बनाए गए पांच केंद्रों पर दो-दो सौ स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।
कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगवाने वाले सेक्टर-31 पॉलीक्लीनक में जाकर अपना दूसरा टीका लगवा सकते हैं। इस केंद्र पर वैक्सीन के पचास स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही इस स्वास्थ्य केंद्र पर स्पुतनिक वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जाएगी। यहां दूसरी डोज के रूप में सौ स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। कोविशिल्ड लगवाने वालों के लिए 41 केंद्रों पर पहली व दूसरी डोज के कुल 13 हजार 750 स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग कर केंद्र पर आने वाले लोगों के लिए बादशाहपुर स्थित कम्युनिटी सेंटर त्यागीवाड़ा व बड़ा बिजली घर पर 100 स्लॉट की अलग से व्यवस्था की गई है।
Credit Source – https://ift.tt/3pb391o
The post 24 घंटे में 13 मरीजों में कोरोना की पुष्टि, 5 ने दी कोरोना को मात, अब कुल एक्टिव केस 70 appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment