जेल में गैंगवार, अशोक राठी व डांडी गैंग के गुर्गे आपस में भिड़े

ख़बर सुनें

सोहना। पुरानी रंजिश के चलते शनिवार शाम को अशोक राठी और डांडी गैंग के गुर्गे आपस में भिड़े गए। इसमें तीन की हालत गंभीर है। उपचार के लिए उन्हें सिविल अस्पताल भेजा गया। जहां पर डाक्टरों ने उन्हें पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया। जेल अधीक्षक हरेन्द्र के बयान पर भोंडसी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, पिछले दिनों अशोक राठी गैंग और डांडी गैंग के गुर्गों को अदालत में पेशी पर ले जाया गया था। पेशी के दौरान दोनों गुट के गुर्गों में विवाद हो गया था।
विज्ञापन

अदालत में मौजूद पुलिस बल के कारण विवाद को मौके पर शांत करा दिया गया था, लेकिन दोनों पक्षों में रंजिश हो गई। शनिवार शाम को अलीपुर के राठी गैंग के सदस्य रेवाड़ी निवासी दीपक, धीरज व भिवानी निवासी दीपक बैरक के पास मौजूद थे। इस दौरान वजीरपुर के डांडी गैंग के अमित, दीपक, अंकित, अनिल, दीपक, चेतन समेत 20 गुर्गे आए जिन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने नुकीली चीज से तीनों के चेहरे, कमर व पसलियों पर वार किया जिसमें वह लहूलुहान हो गए। जेल में झगड़ा होते देख जेल प्रशासन मौके पर आया और उन्हें अलग किया। साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसकी सूचना भोंडसी थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने बताया कि तीनों घायलों पर हत्या का मुकदमा दर्ज है। धीरज राठी गैंग का सदस्य है, उसने ही गांव अलीपुर में बच्चों को स्कूल बस में बैठाने आई गैंगस्टर अशोक राठी की पत्नी की हत्या की थी। यह मामला अदालत में विचाराधीन है। इसके अलावा दोनों दीपक पर भी खेड़की दौला थाना क्षेत्र में दो हत्या के मामले दर्ज हैं। जिनके भी मामले अदालत में विचाराधीन है। पुलिस ने बताया कि घायलों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी। जेल प्रबंधन के अनुसार दोनों गुट के कैदी एक ही बैरक चार ए में रहते थे। मारपीट के बाद उनको अलग-अलग कर दिया गया है। जिनको मामूली चोट थी। जेल परिसर के अस्पताल में उपचार के बाद अलग रखा गया है।

Credit Source – https://ift.tt/3x972Yi

The post जेल में गैंगवार, अशोक राठी व डांडी गैंग के गुर्गे आपस में भिड़े appeared first on Stay in Gurgaon.

Comments

Popular posts from this blog

Flat sale of flu drugs hints at no unusual rise in infections

Heatwave will be back in Gurugram, temperature may touch 45 degree Celsius

SPAC scrapped, Baring puts CitiusTech on the block for $2.2 bln