गुरुग्राम को नहीं मिली राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता की मेजबानी
ख़बर सुनें
शिक्षा विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 1 दिसंबर से अंडर-11 आयुवर्ग एवं अंडर-14 आयुवर्ग की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिसमें सभी जिलों से खिलाड़ी व टीमें हिस्सा लेंगी। 1 से 3 दिसंबर तक फतेहाबाद में फुटबॉल व खो-खो प्रतियोगिता, पंचकूला में स्केटिंग, लॉन टेनिस और ताइक्वांडो, फरीदाबाद में बैडमिंटन एवं शूटिंग प्रतियोगिता, अंबाला में जिम्नास्टिक एवं टग ऑफ वार प्रतियोगिता, रेवाड़ी में योग एवं सॉफ्टबाल प्रतियोगिता आयोजित होगी। 9 से 11 दिसंबर तक करनाल में फेंसिंग एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता, हिसार में कल्चर प्रोग्राम एवं वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं, कुरुक्षेत्र में हॉकी एवं साइक्लिंग प्रतियोगिता, सिरसा में नेट बॉल एवं थ्रोबाल प्रतियोगिता, रोहतक में आर्चरी एवं कोर्फबाल प्रतियोगिता, झज्जर में क्रिकेट एवं कबड्डी प्रतियोगिता, सोनीपत में बॉक्सिंग एवं बास्केटबाल प्रतियोगिता, भिवानी में रेसलिंग एवं जूडो प्रतियोगिता, चरखी दादरी में कराटे एवं हैंडबाल प्रतियोगिता, पानीपत में तैराकी एवं शतरंज प्रतियोगिता और कैथल में एथलेटिक्स एवं कैरम प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
जिला शिक्षा विभाग के एईओ जगदीश अहलावत ने बताया कि गुरुग्राम सहित अन्य कई जिलों को मेजबानी नहीं मिली है। खेलों की मेजबानी शिक्षा निदेशालय की ओर से चयन की गई है, इसके बारे में जिला स्तर पर कोई भी जानकारी नहीं दी जा सकती। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिताएं 1 दिसंबर से 18 दिसंबर के मध्य करवाई जाएंगी।
Credit Source – https://ift.tt/3xlOK6r
The post गुरुग्राम को नहीं मिली राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता की मेजबानी appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment