प्रदूषण से निपटने को एयर प्यूरीफायर का सहारा, अभी तक शहर में 71 यंत्र लगाए गए, 42 नए लगाने की योजना
ख़बर सुनें
स्थानों को किया गया चिह्नित
एयर प्यूरीफायर लगाने के लिए रेड लाइट या ज्यादा ट्रैफिक के दबाव वाले क्षेत्रों का चयन किया गया है, जहां प्रदूषण अपेक्षाकृत अधिक है। एक अध्ययन के अनुसार एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ने का 40% कारण वाहनों से निकलने वाला धुआं है जिसे ध्यान में रखते हुए यह परियोजना शुरू की गई है। इस परियोजना के तहत अब तक इफ्को चौक पर 15, सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास 12, सेक्टर-44 के निकट रेड लाइट एरिया में 6, मेदांता पर 8, बख्तावर चौक 8, मैक्स हॉस्पिटल 7, एआईटी चौक 8, सेक्टर-54 मेट्रो स्टेशन 6 और जीएमडीए सेक्टर-44 में एक यंत्र लगाया गया है।
फिल्ट्रेशन सिद्धांत पर काम करता है वायु शोधक
एसोसिएशन की डिप्टी डायरेक्टर राधा गोयल के मुताबिक एयर प्यूरीफायर फिल्ट्रेशन (छानने का काम) सिद्धांत पर काम करता है। लगभग 5 फुट ऊंचाई के इस यंत्र में एग्जॉस्ट लगा है जो वातावरण में प्रदूषण फैलाने वाले कणों को सोखता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इनके माध्यम से आसपास के प्रदूषण को 40% से 50% तक कम किया जा सकता है। एसोसिएशन इनका तीन साल तक संचालन और रखरखाव करेगी।
जीएमडीए की ओर से शहर के प्रदूषण को थामने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस परियोजना की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 11 नवंबर 2020 में की थी। ऐसे प्रयासों के साथ ही धरातल पर भविष्य के लिए भी प्रयास करने होंगे। अधिक से अधिक पौधरोपण करें। यदि प्रदूषण के स्तर को समय रहते नियंत्रित करने की दिशा में कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में निश्चित तौर पर ही इसके परिणाम भयावह होंगे। – सुभाष यादव, एडिशनल सीईओ, जीएमडीए
Credit Source – https://ift.tt/3nPEBLZ
The post प्रदूषण से निपटने को एयर प्यूरीफायर का सहारा, अभी तक शहर में 71 यंत्र लगाए गए, 42 नए लगाने की योजना appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment