हुक्का बार पर दबिश, पांच गिरफ्तार
ख़बर सुनें
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात को सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली कि सेक्टर-72 बादशाहपुर के ट्रिपल्स ढाबे पर हुक्का बार के साथ-साथ बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही है। इस पर टीम आबकारी विभाग के साथ मौके पर पहुंची। यहां टीम ने मौके से बीयर की बोतल बरामद की। टीम ने ढाबे से 5 हुक्के बरामद किए। यहां से टीम को 7 पैकेट फ्लेवर तंबाकू भी मिला। ढाबा संचालक के सगे भाई आकाश व दीपक को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर सेक्टर-62 वेस्टर्न विलेज पर अहाता निर्धारित समय से अधिक देरी तक चलता मिला। जब टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि यहां शराब परोसने के साथ ही तेज आवाज में म्यूजिक बजाया जा रहा था। टीम ने मैनेजर गोरखपुर निवासी मोहम्मद इमरान खान समेत दो अन्य लोग सरोजनी नगर दिल्ली निवासी लक्ष्य रंधावा व मदन गिरी दिल्ली निवासी सत्यम नागराजन को गिरफ्तार किया है।
आठ माह से चल रहा था अवैध कारोबार
पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला है कि आठ माह से अहाता चल रहा था। यहां पर बिना अनुमति के नशा लोगों को परोसा जा रहा था। आबकारी टीम को ढाबे पर शराब परोसने का लाइसेंस भी नहीं मिला।
युवा आ रहे हैं हुक्का बार की चपेट में
साइबर सिटी के युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। इनके संचालकों की ओर से अलग-अलग फ्लेवर का नशा परोसा जा रहा है। इसमें स्कूली बच्चे भी शामिल है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी की माने तो स्कूल बंद होने पर इनका कारोबार बंद था। स्कूल खुलने के बाद इनका कारोबार फिर से चल निकला है।
मुख्यमंत्री उड़न दस्ते केेेे सूचना मिली थी कि अहाता संचालक व ढाबा संचालक की ओर से अनियमितता बरती जा रही है। इसके बाद टीम ने दबिश देकर मामले का खुलासा किया।
इंद्रजीत , डीएसपी, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता, गुरुग्राम।
Credit Source – https://ift.tt/3kWdn4v
The post हुक्का बार पर दबिश, पांच गिरफ्तार appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment