डेंगू के 3 नए मरीज मिले, लार्वा मिलने पर 32 घरों को नोटिस
ख़बर सुनें
गुरुग्राम। शहर में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी डेंगू के 3 नए मरीज मिले। इसके बाद जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या 305 पहुंच गई है। इसमें एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार कवायद कर रहा है और जन जागरूकता अभियान चला रहा है।
विज्ञापन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 3670 घरों में रैपिड फीवर मास सर्वे किया गया। इस तरह अब तक कुल 722479 घरों में मास सर्वे का कार्य किया जा चुका है। रविवार को 32 स्थानों पर डेंगू का लार्वा भी पाया गया। ऐसे भवन स्वामियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। रविवार को 10 ब्लड सैंपल लिए गए। जिले में अब तक कुल 5266 ब्लड सैंपल दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए विभाग की ओर से लगातार लोगों को सावधान किया जा रहा है। अपील की जा रही है कि वह अपने आसपास डेंगू का लार्वा पनपने की स्थितियां न बनने दें।
Credit Source – https://ift.tt/3kW9blq
The post डेंगू के 3 नए मरीज मिले, लार्वा मिलने पर 32 घरों को नोटिस appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment