प्रदूषण कम करने की कवायद जारी, सर्वाधिक प्रदूषित रहा विकास सदन, मानेसर में एक्यूआई @340
ख़बर सुनें
ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी रवींद्र सिंह तोमर ने अपनी टीम के साथ खनन सामग्री ले जाने वाले और प्रदूषण का प्रमाण पत्र नहीं लेने वाले वाहनों पर कार्रवाई जारी रखी है। 179 वाहनों का प्रदूषण प्रमाण पत्र अपडेट नहीं होने पर उनका 10-10 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। इस तरह से विभाग ने 15 से 18 नवंबर के बीच हुई उक्त कार्रवाई के तहत लगभग 17.90 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि दस साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इस नियम के तहत 90 पेट्रोल वाहन और 37 डीजल वाहनों को पकड़ा गया है। आरटीए आफिस के अधिकारियों ने बताया कि 15 सदस्यीय टीम पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
शुक्रवार का प्रदूषण मीटर
1-विकास सदन गुरुग्राम 357
2-एनआईएसई ग्वाल पहाड़ी 258
3-सेक्टर-51 गुरुग्राम एचएसपीसीबी 347
4-टेरी ग्राम गुरुग्राम एचएसपीसीबी 336
5-मानेसर 340
Credit Source – https://ift.tt/32ijjhX
The post प्रदूषण कम करने की कवायद जारी, सर्वाधिक प्रदूषित रहा विकास सदन, मानेसर में एक्यूआई @340 appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment