Gurugram: रूई कारोबारी-एकाउंट मैनेजर को अगवा करने वाले पांच गिरफ्तार, 50 लाख रुपये की मांगी थी फिरौती
ख़बर सुनें विस्तार कारोबार में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर दिल्ली के पांच बदमाशों ने तमिलनाडु के रुई कारोबारी व उसके कर्मचारी को दिल्ली बुलाकर एयरपोर्ट से अपहरण कर लिया। बदमाशों ने परिवार वालों से 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। एसटीएफ गुरुग्राम की टीम ने दिल्ली स्पेशल सेल की मदद से कारोबारी व उसके कर्मचारी को मुक्त कराने के साथ ही पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच कर रही तमिलानाडू पुलिस पांचों बदमाशों को अपने साथ ले गई। आईजी एसटीएफ सतीश बालन के अनुसार तमिलनाडु पुलिस ने उनसे संपर्क कर बताया था कि उनके एक कारोबारी विल्वपति और उसके अकाउंट मैनेजर विनोथ कुमार का बृहस्पतिवार की शाम दिल्ली एयरपोर्ट से अपहरण कर लिया गया था, जो दिल्ली एनसीआर में है। इसके बाद दिल्ली स्पेशल सेल व एसटीएफ की मदद से छानबीन हुई। कारोबारी व उसके एकाउंट मैनेजर को सकुशल मुक्त कराया गया है। अपहरणकर्ताओं ने दोनों को कई घंटे कार में घुमाने के बाद दिल्ली के श्याम नगर स्थित एक फ्लैट में ले जाकर बंधक बना लिया था। कारोबारी के परिजन को फोन कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। पकड़े गए आरोपियों की प...