पूर्व बैंक मैनेजर सहित तीन पर बंद पड़े खाते का रुपये हड़पने का आरोप
ख़बर सुनें
गुरुग्राम। एक्सिस बैंक के पूर्व मैनेजर पर नॉन ऑपरेटिंग दो खातों की रकम का डीडी बनाकर ठगने का मामला सामने आया है। इस बात का खुलासा बैंक प्रबंधन की इंटरनल ऑडिट के दौरान मिली रिपोर्ट से हुआ। शाखा प्रमुख के बयान पर सेक्टर दस थाना पुलिस ने पूर्व बैंक मैनेजर सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार शिकायत एक्सिस बैंक सेक्टर-10ए ब्रांच के मौजूदा शाखा प्रमुख अजय कुमार द्विवेदी ने दी है। साजिश के तहत ठगी का आरोप बैंक के खाता धारक रोहित, पूर्व मैनेजर दिनेश बंसल व महेश सिंह के अलावा अन्य अज्ञात पर लगाया गया है। इन पर कुल 11,82,858 रुपये की ठगी का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि रोहित नामक व्यक्ति के ब्रांच में दो बचत व चालू खाते थे। इन खातों में क्रेडिट बैलेंस तो था, लेकिन उपभोक्ता इसे काफी समय से ऑपरेट नहीं कर रहा था। ब्रांच ने इन खातों को बंद करने का फैसला लिया क्योंकि उपभोक्ता से संपर्क नहीं हो पा रहा था। आरोप है कि अकाउंट बंद होने के बाद दो डीडी इन खातों से जारी हुए। यह डीडी 4,14040 और 7,68,818 रुपये के थे। यह डीडी किसी अन्य को देने की बजाय पुन: वैद्य करने के बाद किसी अन्य रोहित नामक व्यक्ति के नए खाते में कैश हुए। इंटरनल ऑडिट में पता चला कि शाखा से ही इन दो डीडी को पुन: वैध किया गया और इसके लिए उपभोक्ता के फर्जी हस्ताक्षर भी किया गया। ऐसा किसी बैंक कर्मचारी की मिलीभगत के बगैर संभव नहीं है। तत्कालीन ब्रांच हैड दिनेश बंसल ने ये प्रोसेस किया। आरोप है कि नए खाते में रुपये जाने के बाद 1.91 लाख रुपये की राशि चेक से निकलवाई गई और बैंक के पेंट्री बॉय अरबिंद पात्रा ने यह कैश लेकर दिनेश बंसल को सौंपा। शिकायत पर सेक्टर-10 ए थाना में साजिश के तहत ठगी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार शिकायत एक्सिस बैंक सेक्टर-10ए ब्रांच के मौजूदा शाखा प्रमुख अजय कुमार द्विवेदी ने दी है। साजिश के तहत ठगी का आरोप बैंक के खाता धारक रोहित, पूर्व मैनेजर दिनेश बंसल व महेश सिंह के अलावा अन्य अज्ञात पर लगाया गया है। इन पर कुल 11,82,858 रुपये की ठगी का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि रोहित नामक व्यक्ति के ब्रांच में दो बचत व चालू खाते थे। इन खातों में क्रेडिट बैलेंस तो था, लेकिन उपभोक्ता इसे काफी समय से ऑपरेट नहीं कर रहा था। ब्रांच ने इन खातों को बंद करने का फैसला लिया क्योंकि उपभोक्ता से संपर्क नहीं हो पा रहा था। आरोप है कि अकाउंट बंद होने के बाद दो डीडी इन खातों से जारी हुए। यह डीडी 4,14040 और 7,68,818 रुपये के थे। यह डीडी किसी अन्य को देने की बजाय पुन: वैद्य करने के बाद किसी अन्य रोहित नामक व्यक्ति के नए खाते में कैश हुए। इंटरनल ऑडिट में पता चला कि शाखा से ही इन दो डीडी को पुन: वैध किया गया और इसके लिए उपभोक्ता के फर्जी हस्ताक्षर भी किया गया। ऐसा किसी बैंक कर्मचारी की मिलीभगत के बगैर संभव नहीं है। तत्कालीन ब्रांच हैड दिनेश बंसल ने ये प्रोसेस किया। आरोप है कि नए खाते में रुपये जाने के बाद 1.91 लाख रुपये की राशि चेक से निकलवाई गई और बैंक के पेंट्री बॉय अरबिंद पात्रा ने यह कैश लेकर दिनेश बंसल को सौंपा। शिकायत पर सेक्टर-10 ए थाना में साजिश के तहत ठगी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मामला दर्ज किया है।
Credit Source – https://ift.tt/dlqThbt
The post पूर्व बैंक मैनेजर सहित तीन पर बंद पड़े खाते का रुपये हड़पने का आरोप appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment