दस हजार रुपये घूस लेते हुए हवलदार गिरफ्तार
ख़बर सुनें
गुरुग्राम। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर चलने वाले डंपर चालक से मासिक हफ्ता मांगने वाले हवलदार को राज्य चौकसी ब्यूरो की टीम ने बृहस्पतिवार की दोपहर ग्वाल पहाड़ी पुलिस चौकी से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी हवलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
राज्य चौकसी ब्यूरो को महेंद्रगढ़ के रहने वाले सतीश कुमार ने शिकायत देते हुए बताया कि वह गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर डंपर चलाता है। ग्वाल पहाड़ी पुलिस चौकी में तैनात हवलदार सुनील उससे दस हजार रुपये मासिक हफ्ता मांगता है। इस शिकायत के आधार पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम का गठन हुआ। राज्य चौकसी ब्यूरो के इंस्पेक्टर जयपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
चालक सतीश तय हुई बात के आधार पर चौकी में पहुंचा। जहां उसने रंगे हुए नोट हवलदार को दिए। इशारा पाकर राज्य चौकसी ब्यूरो की टीम मौके पर पहुंची और उसे नोटों के साथ दबोच लिया। बता दें कि कुछ दिन पहले फर्रुखनगर थाने में तैनात एएसआई को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए राज्य चौकसी ब्यूरो की टीम ने दबोचा था।
राज्य चौकसी ब्यूरो को महेंद्रगढ़ के रहने वाले सतीश कुमार ने शिकायत देते हुए बताया कि वह गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर डंपर चलाता है। ग्वाल पहाड़ी पुलिस चौकी में तैनात हवलदार सुनील उससे दस हजार रुपये मासिक हफ्ता मांगता है। इस शिकायत के आधार पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम का गठन हुआ। राज्य चौकसी ब्यूरो के इंस्पेक्टर जयपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
चालक सतीश तय हुई बात के आधार पर चौकी में पहुंचा। जहां उसने रंगे हुए नोट हवलदार को दिए। इशारा पाकर राज्य चौकसी ब्यूरो की टीम मौके पर पहुंची और उसे नोटों के साथ दबोच लिया। बता दें कि कुछ दिन पहले फर्रुखनगर थाने में तैनात एएसआई को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए राज्य चौकसी ब्यूरो की टीम ने दबोचा था।
Credit Source – https://ift.tt/jsCzpfu
The post दस हजार रुपये घूस लेते हुए हवलदार गिरफ्तार appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment