सूर्या विहार के लोगों को नहीं मिल रहा नहरी पानी

ख़बर सुनें

गुरुग्राम। सेक्टर-4 के पास स्थित सूर्या विहार कॉलोनी में लोगों को नहरी पानी नहीं मिल रहा है। यहां से शहर की मुख्य पाइप लाइनें गुजरती है। पाइप लाइन में वॉल्व नहीं लगाए जाने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इलाके के निवासी श्रीभगवान शर्मा ने बताया कि एक ओर नहरी पानी नहीं आ रहा है तो दूसरी ओर सड़क पर गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है। इलाके के निवासी मुकेश दहिया, राकेश पंवार, कुलदीप शर्मा आदि लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों से मांग है कि पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
आरडी सिटी में कई दिनों से चली आ रही पानी की समस्या को लेकर शुक्रवार की शाम नगर निगम के एसई राधे श्याम शर्मा और संयुक्त आयुक्त सतीश यादव ने दौरा किया।

बजघेड़ा के पास हो रही है पानी की बर्बादी

बजघेड़ा के पास पाइप लाइन टूटने के कारण काफी मात्रा में पेयजल की बर्बादी हो रही है। लोगों ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से यहां लाइन टूटी हुई है और समाधान नहीं निकल पा रहा है। साईं कुंज सोसाइटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राकेश राणा ने बताया कि रोजाना अधिकारियों को वीडियो भेज रहा हूं काफी मात्रा में पानी बर्बाद हो रहा है। यहां आए दिन यह हो रहा है मगर जीएमडीए ने पाइप लाइन के नियमित निरीक्षण की कोई व्यवस्था नहीं की है।

Credit Source – https://ift.tt/pIsNJgk

The post सूर्या विहार के लोगों को नहीं मिल रहा नहरी पानी appeared first on Stay in Gurgaon.

Comments

Popular posts from this blog

Experts criticise India’s endorsement for use of hydroxychloroquine on Covid-19 patients

‘83′ rakes in 16 crore at the Box Office

Ayesha Shroff on settlement with Sahil Khan