पटौदी में भारी वाहनों की नो एंट्री
ख़बर सुनें
गुरुग्राम/पटौदी/हेलीमंडी। अतिक्रमण और जाम से जूझ रहे नगर पालिका पटौदी और हेलीमंडी में जल्द ही अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलेगा। इसके लिए नगर पालिका और संबंधित अधिकारियों को सख्त व सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। अतिक्रमण करने वाले लोगों का सामान जब्त कर नीलामी कर दी जाएगी। यदि कोई दुकानदार अपनी दुकान के बाहर अतिक्रमण करता है तो उसकी दुकान ही सील कर दी जाएगी। पटौदी में दिन के समय भारी वाहनों का प्रवेश बंद होगा। सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक भारी वाहन शहर के अंदर नहीं जाएंगे। जल्द ही भारी वाहनों के लिए दिन के समय वैकल्पिक मार्ग बनाएं जाएंगे। मंगलवार को दोनों नगर पालिकाओं का निरीक्षण करने के बाद डीसी निशांत कुमार यादव ने निर्देश दिए।
डीसी सबसे पहले नगर पालिका पटौदी कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने सेवाओं का निरीक्षण कर हाजिरी रजिस्टर जांच किया। पटौदी नगर पालिका के सचिव राजेश मेहता ने बताया कि पिछले वर्ष में डी प्लान के तहत सभी विकास कार्य पूरे हो चुके हैं। निरीक्षण में पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार, पटौदी नगर पालिका के सचिव राजेश मेहता, हेली मंडी नगरपालिका के सचिव पंकज जून, पटौदी नगर पालिका के प्रधान चंद्रभान सहगल, पूर्व प्रधान राधेश्याम मक्कड़, हेलीमंडी नगर पालिका के प्रधान सुरेश यादव सहित दोनों नगर पालिकाओं के विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे।
डीसी सबसे पहले नगर पालिका पटौदी कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने सेवाओं का निरीक्षण कर हाजिरी रजिस्टर जांच किया। पटौदी नगर पालिका के सचिव राजेश मेहता ने बताया कि पिछले वर्ष में डी प्लान के तहत सभी विकास कार्य पूरे हो चुके हैं। निरीक्षण में पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार, पटौदी नगर पालिका के सचिव राजेश मेहता, हेली मंडी नगरपालिका के सचिव पंकज जून, पटौदी नगर पालिका के प्रधान चंद्रभान सहगल, पूर्व प्रधान राधेश्याम मक्कड़, हेलीमंडी नगर पालिका के प्रधान सुरेश यादव सहित दोनों नगर पालिकाओं के विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Credit Source – https://ift.tt/jZa9uiw
The post पटौदी में भारी वाहनों की नो एंट्री appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment