अवैध कब्जा हटाने के लिए 36 घंटे का समय दिया
ख़बर सुनें
गुरुग्राम। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सेक्टर-14 में अवैध कब्जे और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ने की तैयारी की है। सोमवार को एचएसवीपी ने क्षेत्र में अवैध कब्जों को स्वयं ही हटा लेने के संबंध में मुनादी की और 36 घंटे का समय दिया है। निर्धारित समय सीमा में अवैध कब्जे नहीं हटाने वालों के खिलाफ बुधवार से ध्वस्त करने की कार्रवाई होगी।
विभाग की ओर से बताया गया कि सेक्टर-14 की रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि मार्केट में कुछ दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर रखा है। विभाग की ओर से सर्वे किया गया। एसडीई सर्वे सत्य नारायण ने बताया कि इस तरह के कब्जा करने वाले 25 दुकानदारों को चिन्हित किया गया। इनको नोटिस दिए गए लेकिन नोटिस का कोई भी जवाब नहीं दिया गया। अब सार्वजनिक रूप से मुनादी कराई गई है। 36 घंटे का समय दिया गया है। इसके बाद अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जो सामान मिलेगा, उसे विभाग जब्त कर लेगा। ध्वस्त करने के दौरान जो नुकसान होगा, उसकी जिम्मेदारी भी अवैध कब्जा करने वालों की होगी।
विभाग की ओर से बताया गया कि सेक्टर-14 की रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि मार्केट में कुछ दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर रखा है। विभाग की ओर से सर्वे किया गया। एसडीई सर्वे सत्य नारायण ने बताया कि इस तरह के कब्जा करने वाले 25 दुकानदारों को चिन्हित किया गया। इनको नोटिस दिए गए लेकिन नोटिस का कोई भी जवाब नहीं दिया गया। अब सार्वजनिक रूप से मुनादी कराई गई है। 36 घंटे का समय दिया गया है। इसके बाद अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जो सामान मिलेगा, उसे विभाग जब्त कर लेगा। ध्वस्त करने के दौरान जो नुकसान होगा, उसकी जिम्मेदारी भी अवैध कब्जा करने वालों की होगी।
Credit Source – https://ift.tt/fuE8FYw
The post अवैध कब्जा हटाने के लिए 36 घंटे का समय दिया appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment