फरीदाबाद-दिल्ली के बीच आवागमन में हुई सख्ती, जरूरी सेवा से जुड़े लोग सिर्फ 12 बजे तक पार कर सकेंगे सीमा
By Amar Ujala – फरीदाबाद-दिल्ली के बीच आवागमन में हुई सख्ती, जरूरी सेवा से जुड़े लोग सिर्फ 12 बजे तक पार कर सकेंगे सीमा
कोरोना के बढ़ते हुए खतरे को देखकर फरीबाद के उपायुक्त यशपाल ने आदेश जारी किया है कि शहर की सीमा पर कर दूसरे राज्य में खासतौर से दिल्ली में हर कोई नहीं जा सकता। सीमा पार कर दूसरे राज्य में सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही जा सकेंगे, वह भी सिर्फ दोपहर 12 बजे तक ही सीमा पार कर सकेंगे। इन लोगों में डॉक्टर, नर्सें, पैरामेडिकल स्टाफ, बैंककर्मी, पुलिसकर्मी आदि लोग सीमा पार कर जा सकेंगे।
आस-पास के प्रदेशों एवं जिलों से फरीदाबाद में प्रतिदिन आवागमन करने वाले सरकार कर्मचारियों एवं आम लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस और बैंक कर्मचारियों को केवल आज दोपहर 12 बजे तक पहचान पत्र के जरिए आवागमन की अनुमति दी जाएगी।
उपायुक्त के आदेश में कहा गया है कि आस-पास के जिलों एवं प्रांतो में कार्यरत फरीदाबाद एवं दिल्ली में कार्यरत डॉक्टरों,पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस और बैंक कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल में ही अपने रहने की व्यवस्था करनी होगी। आवश्यक वस्तुओं और बैंकिंग सेवाओं की आवाजाही में लगे वाहनों को छूट दी जाएगी। यह 3 मई तक प्रभावी होंगे।
देश में लॉकडाउन के बीच दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतारें दिखीं। बॉर्डर पर लोगों के ‘पास’ और ‘पहचान पत्र’ की जांच करके ही पुलिसकर्मी उन्हें आगे जाने दे रहे हैं।
For more details, please visit https://ift.tt/2YfgqKH
The post फरीदाबाद-दिल्ली के बीच आवागमन में हुई सख्ती, जरूरी सेवा से जुड़े लोग सिर्फ 12 बजे तक पार कर सकेंगे सीमा appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment