आज 52 केंद्रों पर लगेगी पहली और दूसरी डोज
ख़बर सुनें
इसके साथ ही 60 स्लॉट ऑनलाइन बुकिंग के लिए आरक्षित किए गए है। डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि सामुदायिक केंद्र चौमा, हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानेसर, बादशाहपुर व तिगरा पर कोवाक्सिन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। इन सभी केंद्रों पर 100-100 की संख्या में स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं।
30 स्लॉट ऑनलाइन के लिए आरक्षित
वहीं प्रत्येक केंद्र पर 30 स्लॉट ऑनलाइन बुकिंग कर टीकाकरण के लिए आने वालों के लिए आरक्षित हैं। वहीं, शिक्षा, नौकरी व खेल प्रतियोगिताओं के लिए विदेश जाने वालों को सेक्टर 31 पॉलीक्लीनिक में कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी, जिसके 50 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। इसी केंद्र पर स्पूतनिक वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जाएगी, जिसके 100 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। सभी केंद्रों पर वॉक इन प्रक्रिया के तहत पहले आओ पहले लगवाओ के आधार पर कोरोनारोधी टीका लगाया जाएगा।
इन केंद्रों पर टीकाकरण
मंगलवार को चौमा, चंद्रलोक, तिगड़ा, मानेसर, बादशाहपुर, मंडपुरा, कासन, सूरतनगर, दौलताबाद, ओम नगर, पलड़ा, सोहना, भोंडसी, सुखराली, खांडसा, लक्ष्मण विहार, फिरोजगांधी कॉलोनी, हेलीमंडी, भांगरौला, भोंड़ाकलां, गांधीनगर, फाजिलपुर, राजेंद्रा पार्क, घाटा, फर्रूखनगर, नाथूपुर, बसई एनक्लेव, सिविल अस्पताल, घंघौला, वजीराबाद, गढ़ी हर्सरू, गुड़गांव गांव, राजीव नगर, नाहरपुररूपा, मुल्लाहेड़ा के प्राथमिक व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण होगा।
Credit Source – https://ift.tt/3ysB5t9
The post आज 52 केंद्रों पर लगेगी पहली और दूसरी डोज appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment