शहर में लगेंगे स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल
ख़बर सुनें
बैठक में एडीसी ने भीड़भाड़ वाले चौराहों जैसे शंकर चौक, इफ्को चौक, सिग्नेचर टावर, राजीव चौंक तथा हीरो होंडा चौंक पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाकर राहगिरों के लिए सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन स्थलों पर चार सदस्यीय समिति समस्याओं का समाधान निकालेगी।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान
शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का ट्रैफिक पुलिस लगातार चालान कर रही है। गलत लेन में ड्राइविंग करने वालों 1979 लोगों के चालान किए हैं। इसके अलावा, ओवर स्पीड के 484 , सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों के 4184 , दुपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट 13,867 तथा ओवरसाइज वाहनों के 107 चालान किए गए हैं। इस वर्ष अब तक गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के भी 52746 चालान किए जा चुके हैं।
सर्विस लेन के गड्ढे भरे पिंक सिटी कंपनी
एडीसी विश्राम मीणा ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बिलासपुर चौक, मानेसर, सिधरावली कट पर सड़क किनारे गड्ढे भरवाने, लेन मार्किंग, साइन बोर्ड लगवाने तथा इंफ्रास्ट्रक्चर की अन्य कमियों को दूर करने के लिए पिंक सिटी प्रोजेक्ट निदेशक को निर्देश दिए। साथ ही सर्विस लेन को दुरुस्त कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में एसडीएम अंकिता चौधरी, पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक कुलबीर ढाका, आरटीए सचिव विरेंद्र सिंह, जीएमडीए से जेएस सिंधु, सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Credit Source – https://ift.tt/3yyjccy
The post शहर में लगेंगे स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment