निजी केंद्रों पर 5 हजार लोगों को लगा टीका
ख़बर सुनें
दो सप्ताह पहले तक रविवार के दिन भी स्वास्थ्य विभाग सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण कर रहा था। ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि इस रविवार को भी टीकाकरण किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीकाकरण बंद रहने के कारण टीकाकरण केंद्रों से लाभार्थियों को खाली हाथ लौटना पड़ा। इसी क्रम में रविवार को टीकाकरण के लिए आई महिलाओं ने सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन (जॉन हाल) के सामने पुलिसकर्मियों से नाराजगी भी व्यक्त की। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को समझाबुझाकर शांत किया और सोमवार को टीका लगने का आश्वासन दिया। इस पर महिलाएं भी शांतिपूर्वक लौट गईं।
3801 को लगी दूसरी डोज
1199 को पहली व 3801 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई। इसी के साथ जिले में अब कुल लाभार्थिों की संख्या बढ़कर 23 लाख 66212 पर पहुंच गई है। रविवार को जिले में निजी केंद्रों पर 40 सत्र आयोजित किए गए। इसमें से 45 साल से ज्यादा आयु वर्ग में 518 व 27 फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 5 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया।
Credit Source – https://ift.tt/3gG7uWY
The post निजी केंद्रों पर 5 हजार लोगों को लगा टीका appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment