वारदात के दिन देर रात तक जाग रही थी सुनीता
ख़बर सुनें
राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र में नौ दिन पहले चार लोगों की हत्या का मुख्य राव राय सिंह कैसे चलता है, इसकी जांच के लिए पुलिस ने अदालत में वीडियो बनाने की अनुमति देने संबंधी याचिका डाल रखी है। इस पर सरकारी पक्ष के वकील की ओर से पक्ष रखा गया। जब आरोपी पक्ष के वकील को पक्ष रखना था तो अदालत ने बुधवार की तारीख दे दी। ऐसे में अब वीडियो बनाने की अनुमति देने पर फैसला होगा। वहीं, मामले की छानबीन कर रही पुलिस को सुनीता की मोबाइल डिटेल से पता चला है कि वह वारदात के दिन रात साढ़े बारह बजे तक जग रही थी। यह जानना पुलिस के लिए इसलिए जरूरी था कि आरोपी पक्ष ने वारदात रात दो बजे के बाद होने की बात कही थी। वहीं, किरायेदार कृष्णकांत तिवारी की आखिरी बात रात आठ बजे तक हुई है। पुलिस इन सभी कड़ियों को जोड़ रही है।
पिछले दरवाजे की भी जांच की मांग
किरायेदार कृष्ण कांत के परिजनों ने एसीपी से मुलाकात के दौरान कहा है कि राव के मकान में एक पीछे दरवाजा है। आरोपी वारदात को अंजाम देकर वहां से निकल सकते हैं। पुलिस आगे के दरवाजे से निकलने वालों की जांच कर रही है। एक बार पीछे के दरवाजे को ध्यान में रख कर जांच की जाए।
अभी बोल नहीं पा रही है मासूम
नौ दिन उपचार के बाद मासूम की हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन अभी तक वह बोल नहीं पा रही है। डॉक्टरों के अनुसार उसे पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा। सोमवार से उसे हल्का भोजन व तरल पदार्थ दिया जा रहा है।
वीडियो रिकार्डिंग मामले में अदालत की ओर से बुधवार को सुनवाई की जाएगी। पुलिस छानबीन कर यह भी पता कर रही है कि वारदात के दिन मृतक कब तक जाग रहे थे।
राजीव यादव , एसीपी उद्योग विहार, गुरुग्राम।
Credit Source – https://ift.tt/3DJqVs6
The post वारदात के दिन देर रात तक जाग रही थी सुनीता appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment