लक्ष्य से अधिक लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
ख़बर सुनें
महाअभियान को देखते हुए शुक्रवार को सुबह से ही लोगों में उत्साह देखने को मिला। इसी क्रम में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी शासकीय टीकाकरण केंद्रों पर लोगों का हुजूम दिखाई दिया। लोगों को उम्मीद थी कि महाअभियान के तहत वह हर हाल में टीका लगवाने में सफल होंगे और ऐसा ही हुआ। शुक्रवार को कुल 66877 लोगों में से 22128 को टीके की पहली व 44749 को दूसरी डोज दी गई। इसमें से शासकीय टीकाकरण केंद्रों पर 51937 व निजी केंद्रों पर 14940 लोगों को टीका लगाया गया।
सीएमओ ने दिया घर-घर टीकाकरण का सुझाव
टीकाकरण के महाअभियान के अवसर पर शुक्रवार को नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल व अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) राजीव अरोड़ा ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व मेडिकल कॉलेजों के निदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर टीकाकरण का जायजा लिया। इस दौरान वीके पॉल ने टीकाकरण व कोविड जांच के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गुुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की तारीफ की। उन्होंने टीकाकरण की प्रक्रिया को और बेहतर करने के लिए सुझाव मांगा। इस पर सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव ने घर-घर टीकाकरण करने का सुझाव दिया और अंतिम डोज लगाने के 30 मिनट तक स्वास्थ्यकर्मियों को इलाका न छोड़ने का भी सुझाव दिया। इस पर उच्चाधिकारियों ने अमल करने का निर्देश दिया।
आधे घंटे पहले पहुंचे सीएमओ
टीकाकरण की प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव तय समय से करीब 30 मिनट पहले ही शुक्रवार को सेक्टर-31 पॉलीक्लीनिक केंद्र पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए और जल्द ही अन्य केंद्रों के लिए निकल गए। शुक्रवार को सेक्टर-31 पॉलीक्लीनिक केंद्र पर 75 लोगों को स्पूतनिक वी की दूसरी डोज दी गई तो वहीं हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर 161 लोगों को टीका लगाया गया। इसके अलावा विदेश जाने वाले 19 यात्रियों को टीका लगाया गया।
Credit Source – https://ift.tt/3gGHgnl
The post लक्ष्य से अधिक लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment