ठगी के मास्टर माइंड डिप्टी कमाडेंट की 12 दिन की पुलिस रिमांड बढ़ी
ख़बर सुनें
खेड़ा खुर्रमपुर गांव के रहने वाले बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने एनएसजी में तैनात रहने के दौरान एक फर्जी कंपनी बनाकर पांच लोगों से करोड़ों की ठगी की। इस मामले में पत्नी, बहन व बिचौलिया सहित तीन लोग जेल जा चुके हैं। इस मामले में मास्टर माइंड डिप्टी कमांडेंट प्रवीण यादव ही है। एसआईटी उसे दस दिन की पुलिस रिमांड पर रख चुकी है। एसआईटी में शामिल आर्थिक अपराध शाखा एक की, और एक दूसरे मामले में रिकवरी व जांच के लिए उसे 12 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आर्थिक अपराध शाखा-एक के प्रभारी इंस्पेक्टर मदन के अनुसार इस मामले की ठगी के पैसे की रिकवरी के साथ जिन खाता धारकों के पास पैसे गए, उनको बुला कर मास्टर माइंड से पूछताछ करनी है। पुलिस के अनुसार जांच चल रही है। मामला बैंक से जुड़ा होने के कारण पुलिस अपनी जांच में कोई कोताही नहीं बरत रही है। इस मामले में मास्टर माइंड का साला नवीन यादव फरार चल रहा है। पुलिस को उसकी भी तलाश है। एसआईटी प्रभारी एसीपी क्राइम प्रीतपाल का कहना है कि मास्टर माइंड की रिमांड 12 दिन बढ़ गई है। आर्थिक अपराध शाखा की टीम जांच में लगी हुई है।
Credit Source – https://ift.tt/3qSfYQo
The post ठगी के मास्टर माइंड डिप्टी कमाडेंट की 12 दिन की पुलिस रिमांड बढ़ी appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment