बिजली निगम की मनमानी : मरम्मत के नाम पर दिन भर गुल कर दी बिजली
ख़बर सुनें
रविवार को सुबह करीब 11:15 बजे शहर के सबसे पॉश कहे जाने वाले सिविल लाइंस सहित सेक्टर-15 पार्ट एक और पार्ट दो कि बिजली अचानक गुल हो गई। इसके साथ ही रोशनपुरा, बर्फ खाना, पटेल नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी, चंदन नगर, कीर्ती नगर, सदर बाजार, शिवाजी नगर सहित कई कॉलोनियों में भी बिजली गायब हो गई। नियमित प्रक्रिया समझ कर लोगों ने कोई खास ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब दोपहर बाद तक भी बिजली की आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई तो लोगों ने निगम के कंट्रोल रूम में फोन करने शुरू किए। कंट्रोल रूम से लोगों को लगातार सेक्टर-15 में मरम्मत की सूचना दी जाती रही। लोग क्षेत्र के एसडीओ से लेकर जेई तक को फोन मिलाकर बिजली आपूर्ति सुचारू होने की जानकारी मांगते रहे। लोगों को लगातार आधे घंटे में बिजली आपूर्ति सुचारू करने का भरोसा दिया जाता रहा। बात में सभी अधिकारियों ने अपने अपने फोन उठाने ही बंद कर दिए। देर शाम तक भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई थी। बाद में अधीक्षण अभियंता मनोज यादव को इसकी सूचना दी गई तो उन्होंने मरम्मत से अनभिज्ञता जताई। उन्हें जब पूरा मामला विस्तार से बताया गया तो उन्होंने अपने मातहतों को जमकर फटकार लगाई। अधीक्षण अभियंता मनोज यादव ने अपने मातहतों की लापरवाही पर खेद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मरम्मत भी जरूरी है, लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही ठीक नहीं। सबको पहले से सूचना देकर ही कटौती करनी चाहिए।
Credit Source – https://ift.tt/MP7u5tgEo
The post बिजली निगम की मनमानी : मरम्मत के नाम पर दिन भर गुल कर दी बिजली appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment