आज 6 बजे से बंद रहेंगी मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग
ख़बर सुनें
डीएमआरसी ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है कि यह सभी उपाय गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस से मिले सुरक्षा निर्देशों के तहत किए गए हैं। डीएमआरसी के बयान के अनुसार केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन पर प्रवेश-निकासी बुधवार 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान केंद्रीय सचिवालय स्टेशन का इस्तेमाल सिर्फ लाइन-2 और लाइन-6 के यात्रियों के इंटरएक्सेंज के लिए किया जा सकेगा। 26 जनवीर को पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। इसके अलावा डीएमआरसी ने कहा कि 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह के मद्देनजर केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन पर दोपहर दो से सायं 6.30 बजे तक मेट्रो सेवा नहीं मिलेगी। इस अवधि में केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर यात्रियों को लाइन-2 से लाइन-6 (कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह) और लाइन-6 से लाइन-2 (राजा नाहर सिंह-कश्मीरी गेट) के लिए मेट्रो बदलने की सुविधा दी जाएगी और सायं 6.30 बजे से इन मेट्रो स्टेशन पर फिर से सेवाएं बहाल हो जाएंगी।
Credit Source – https://ift.tt/32won2K
The post आज 6 बजे से बंद रहेंगी मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment