26 जनवरी को ड्रोन और पतंग उड़ाने पर रोक
ख़बर सुनें
इधर, कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर सजीव प्रसारित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि समारोह में दर्शको की ज्यादा भीड़ ना जुटे, इस लिए ये कदम उठाया जा रहा है। कार्यक्रम बुधवार सुबह 10 बजे शुरू होगा। इसको देखने के लिए https://youtu.be/mIPJw7Zm1fE लिंक पर क्लिक करें। इस बार कार्यक्रम छोटा रखा गया है। उपायुक्त डॉ. गर्ग ने बताया कि प्रदेश के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह सुबह 9.40 बजे जॉन हॉल में बने युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह ताऊ देवीलाल स्टेडियम में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह में सुबह 10 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों का निरीक्षण करने के बाद वह मार्च पास्ट को सलामी देंगे। इसी क्रम में चार सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें एक प्रस्तुति नेता जी सुभाष चंद्र बोस को समर्पित होगी। झांकियों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। सराहनीय कार्य करने वाली कंपनियों तथा उपलब्धि हासिल करने वालों को सम्मान होगा। समापन राष्ट्रीय गान के साथ होगा।
Credit Source – https://ift.tt/3rSN6qK
The post 26 जनवरी को ड्रोन और पतंग उड़ाने पर रोक appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment