क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर 62 हजार रुपये ठगे
ख़बर सुनें
पुलिस के मुताबिक, गांव शिकोहपुर सेक्टर-78 खेड़कीदौला में संजय कुमार रहते हैं। उनका एक निजी बैंक में खाता है। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर 2021 को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताया। उसने कहा कि आपके पास गोल्ड पेबैक कार्ड नहीं है। जिसे बनवाने से हर ट्रांजेक्शन पर 20 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। उसने एक वेबसाइट का लिंक भेजा। उस पर क्लिक कर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को कहा। लिंक खोलकर पीड़ित ने जानकारी भरी और दस रुपये ट्रांसफर करने को कहा। पीड़ित ने कार्ड से 10 रुपये का भुगतान किया। तभी उनके खाते से 62544 रुपये कटने का मेसेज आया। मेसेज आने पर पीड़ित को ठगी का पता चला। पीड़ित ने उस नंबर पर कॉल किया तो उसने कॉल नहीं उठाया। पीड़ित ने मामले की शिकायत नंबर के आधार पर साइबर सेल थाने में की। साइबर सेल की जांच के बाद 30 जनवरी को खेड़कीदौला थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।
——
Credit Source – https://ift.tt/ZQ9Xxig0R
The post क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर 62 हजार रुपये ठगे appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment