जमीन बंटवारे को लेकर पोल लगाने पर हुआ झगड़ा , चार घायल
ख़बर सुनें
पुलिस के अनुसार, रिठोज निवासी बिजेंद्र ने बताया कि जमीन के बंटवारे को लेकर चाचा के परिवार वालों के साथ कुछ समय से कहासुनी चल रही थी। रविवार दोपहर को करीब 12 बजे रामकिशन और उसके साथ करीब आठ लोग हमारी जमीन पर लोहे के पोल लगाने लगे । पीड़ित ने कहा जब इसकी सूचना मुझे मिली, तब मैं मौके पर गया और उन्हें अपनी जमीन पर पोल लगाने से रोकने लगा। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि रामकिशन के साथ आए मोहित और आदित्य के हाथों में जो लोहे के पाइप थे, उन्होंने उससे मुझे मारना शुरू कर दिया। पीड़ित ने बताया कि झगड़े का शोर सुनकर मेरे भाई अजयपाल और वहां पर मौजूद पशु का चारा उतार रहे लड़कों ने मुझे बचाने की कोशिश की तो रामकिशन और उसके साथ आए दूसरे लोगों ने उन्हें भी लोहे के पोल पर टकराकर घायल कर दिया। पीड़ित ने बताया कि आसपास के मौजूद लोग जब एकत्रित होने लगे तो वो लोग धमकी देकर चले गए। पीड़ित ने खुद ही प्राइवेट एंबुलेंस बुलाकर सोहना के नागरिक अस्पताल में सभी घायलों को भर्ती करवाया। जहां से डॉक्टरों ने गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 के लिए रेफर कर दिया।
Credit Source – https://ift.tt/3tXTT4V
The post जमीन बंटवारे को लेकर पोल लगाने पर हुआ झगड़ा , चार घायल appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment