हरियाणा: बनेगी पहली डिजिटल रेरा कोर्ट, गुरुग्राम रेरा ने ज्यूपिटिस के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
सार
हरियाणा पहला डिजिटल रेरा कोर्ट बनाने में अग्रणी बनेगा। हितधारकों को अपने घर या कार्यालय में बैठकर एंड-टू-एंड विवाद समाधान तंत्र ऑनलाइन निष्पादित करने में सुविधा प्राप्त होगी।
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
एमओयू की शर्तों के तहत ज्यूपिटिस विवाद समाधान की सुविधा को हरेरा के लिए अन्य तकनीकी विशेषज्ञता के साथ एक विशेष डिजिटल रेरा कोर्ट का डिजाइन करेगा, जिससे सरल, तेज, सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से न्याय प्रदान किया जाएगा।
दूसरी ओर, हरेरा इस डिजिटल रेरा कोर्ट को बढ़ावा देगा और प्रक्रिया में शामिल विवादों और अन्य हितधारकों के लिए आसान और प्रभावी विवाद समाधान के लिए एंड-टू-एंड कार्यवाही आदि का संचालन करेगा। उपयोगकर्ता को एक ही मंच पर विवाद दायर करने से लेकर निर्णय लेने तक, अर्द्घ-न्यायिक तंत्र के तहत पूरी कार्यवाही करने के लिए शुरू से अंत तक सुविधा प्रदान की जाएगी।
केके खंडेलवाल ने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने मामले की कार्यवाही के लिए रेरा कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है, वे अपने विवादों को कहीं से भी, कभी भी और किसी भी डिवाइस से आसानी से हल कर सकते हैं।
अग्रवाल ने कहा कि डिजिटल रेरा कोर्ट एआई इनेबल्ड स्व-प्रतिनिधित्व का भी समर्थन करेगा, जबकि मामलों से संबंधित सभी उपयोगी दस्तावेजों को ब्लॉकचैन-सक्षम डिजिटल लॉकर के माध्यम से पूर्ण रूप से सुरक्षित किया जाएगा। इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Credit Source – https://ift.tt/3qMzs9e
The post हरियाणा: बनेगी पहली डिजिटल रेरा कोर्ट, गुरुग्राम रेरा ने ज्यूपिटिस के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment