14.86 लाख रुपये लेकर कस्टोडियन फरार
ख़बर सुनें
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-15 के पार्ट-1 में सीएमएस इंफो सिस्टम कंपनी है। यह कंपनी एटीएम में कैश डालने और कैश कलेक्शन का काम करती है। ब्रांच मैनेजर संदीप कुमार यादव की ओर से पालम विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसमें बताया गया है कि कंपनी में रवि कुमार निवासी बाई खेड़ी, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) कस्टोडियन के पद पर काम करता था। वह विभिन्न संस्थानों से कैश कलेक्शन कर कंपनी में जमा करता था। आरोप है कि 27 जनवरी को सुबह 11 बजे कंपनी की गाड़ी लेकर चालक राजीव यादव, गनमैन विनोद कुमार, कस्टोडियन धर्मेंद्र और रवि कुमार विभिन्न संस्थानों से कैश कलेक्शन करने के लिए निकले।
रवि ने दारुहेड़ा, कापासेड़ा, बृजवासन, सेक्टर-23 से विभिन्न संस्थानों से करीब 14,86 लाख रुपये ब्रांच में जमा करने थे। रवि अंसल प्लाजा पर उतर गया। धर्मेंद्र कुमार गाड़ी लेकर दूसरे क्लाइंट के पास चला गया। धर्मेंद्र जब रवि को लेने के लिए वापस अंसल प्जाला पहुंचा तो वह वहां नहीं मिला। रवि कुमार की काफी तलाश की गई, तो उसका पता नहीं चला। मोबाइल भी बंद था। धर्मेंद्र ने कार्यालय के कर्मचारी विक्रम सिंह को बताया। इस पर कंपनी के ब्रांच मैनेजर की ओर से पालम विहार थाने में शिकायत दी गई। जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि लोकेशन ट्रेेस की जा रही है जिसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी की जा सके।
पांच जनवरी को ही कंपनी में नियुक्त हुआ था
कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने पुलिस को बताया कि आरोपी रवि पांच जनवरी को ही कंपनी में नियुक्त हुआ। उसे करीब 22 दिन ही हुए थे। कंपनी ने पूरी प्रक्रिया के बाद ही उसे नौकरी पर रखा था। 22 दिन में ही आरोपी रुपये लेकर फरार हो गया। आरोपी के भाई को पूरी जानकारी दे दी गई है।
Credit Source – https://ift.tt/VNbhJw4fz
The post 14.86 लाख रुपये लेकर कस्टोडियन फरार appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment