आज 14450 लोगों को लगेगा टीका
ख़बर सुनें
पीएचसी भांगरौला अंतर्गत क्लब हाउस व बांसलंबी समेत 2 केंद्रों पर कोविशील्ड की दूसरी डोज के 100-100 स्लॉट निर्धारित किए गए हैं। शनिवार को इन दोनों ही केंद्रों पर वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगाई जाएगी। मालूम हो कि जिला उपायुक्त के निर्देश के बाद अब जिले में वैक्सीन की दूसरी डोज को प्राथमिकता दी जा रही है लेकिन इससे पहली डोज लगवाने के इच्छुक लोगों की समस्या बढ़ गई है। वैक्सीन के स्लॉट घटाए जाने से इसकी कमी की बात भी कही जा रही है। दरअसल 3 दिन पहले तक जहां प्रत्येक शासकीय केंद्रों पर पहली डोज के 100-100 स्लॉट रखे जा रहे थे वहीं अब इसे कम करके पहली व दूसरी डोज के लिए 70 व 80 तक किया जा चुका है।
यहां लगेगी वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज
इसके अलावा ओम नगर, मंडपुरा, दौलताबाद, सूरत नगर, कासन, नाथूपुर, सिविल अस्पताल, पटेल नगर, घंघौला, बसई एनक्लेव, गुड़गांव गांव, गढ़ी हर्सरू, वजीराबाद, नाहरपुर रूपा, राजीव नगर, मुल्लाहेड़ा, पलड़ा, सोहना समेत अन्य केंद्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज दी जाएगी। वहीं, शिक्षा, नौकरी व खेल प्रतियोगिताओं के तहत विदेश जाने के लिए चयनित लोगों के लिए सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में कोविशील्ड की दूसरी डोज के 50 स्लॉट निर्धारित किए गए हैं। सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर वॉक इन प्रक्रिया के तहत पहले आओ पहले लगवाओ के आधार पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
70 केंद्रों पर 15162 लोगों को लगा टीका
गुरुग्राम। जिले में शुक्रवार को 15162 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसमें से 8344 को टीके की पहली व 7268 को दूसरी डोज दी गई। वहीं, 9879 को शासकीय केंद्रों पर पहली 5733 लोगों को निजी केंद्रों पर टीका लगाया गया। वहीं, 100 लोगों को स्पूतनिक वी व विदेश जाने वाले 48 लोगों को टीका लगाया गया, जबकि हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर 51 लोगों को टीका लगाया गया। इसी के साथ अब लाभार्थियों की कुल संख्या बढ़कर 1794077 पर पहुंच चुकी है। हालांकि, वैक्सीन की सीमित संख्या व लाभार्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण सेक्टर-31 पॉलीक्लीनिक समेत कुछ केंद्रों पर लाभार्थियों की नाराजगी की बात भी सामने आई लेकिन समग्र स्थिति सामान्य रही।
Credit Source – https://ift.tt/3BSuACZ
The post आज 14450 लोगों को लगेगा टीका appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment