संतोष विवि का संचालक परिवार संग भाग सकता है विदेश
ख़बर सुनें
पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी पी महालिंगम, डॉ.पीएन नारंगम, बेटी शर्मिला आनंद व संतोष ट्रस्ट की संचालिका का डिटेल बीओ इमीग्रेशन में भेजा गया है। यह पत्र पूरे विवरण के साथ भेजा गया है। इसमें पासपोर्ट सहित अन्य जानकारी दर्ज की गई है। वहीं एक पत्र प्रदेश के सीआईडी चीफ को भेजी गई है।
बता दें कि पीएम फिनकैप लिमिटेड के निदेशक राजेश गुलाटी ने दो जुलाई को डीएलएफ फेज-तीन थाना पुलिस को संतोष संस्था के पदाधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दी थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि मैसर्स एसीबी(इंडिया ग्रुप) की नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी से मार्च 2015 में राजनीतिक और अन्य प्रसिद्ध हस्तियों के साथ फोटो दिखाकर व अन्य साजिशों के तहत उनकी कंपनी से 35 करोड़ रुपये का ऋण लिया था। इस पर 24 प्रतिशत ब्याज दर देने को कहा था। इसके साथ ही जिन कमरों को बेचकर कंपनी पैसा लेना चाहती थी। उसे भी जीडीए ने बेचने के दौरान कॉमन एरिया को पार्ट में बेचने से मना कर दिया था।
संचालक का बेटा पुलिस हिरासत मेें पहुंचा त्रिवेंद्रम
35 करोड़ के गबन के मामले की जांच के दौरान पांच दिन की पुलिस रिमांड डॉ. संतोष महालिंगम की बढ़ा दी गई है। उसकी निशानदेही के बाद चेन्नई से फर्जी दस्तावेज भी बरामद किया जा चुका है। एडवोकेट प्रशांत यादव ने बताया कि उसकी केरल में कुछ रिश्तेदार रहते हैं। जिनके पास उसने कुछ कागजात छुपा रखने की बात कबूली है। शुक्रवार को उसे त्रिवेंद्रम ले गया है। पुलिस टीम उसकी निशानदेही पर दबिश दे रही है।
संतोष यूनिवर्सिटी के संचालकों की ओर से किए गए गबन की जांच में परिवार वालों ने सहयोग नहीं किया। पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। उसके विदेश भाग जाने के संकेत मिले थे। जिसके बाद पुलिस की ओर से लुक आउट नोटिस जारी करा दिया गया है।
करण गोयल , एसीपी डीएलएफ, गुरुग्राम।
Credit Source – https://ift.tt/3eR0962
The post संतोष विवि का संचालक परिवार संग भाग सकता है विदेश appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment