सरकार जनता को गुमराह न करे, किसानों की बात सुने
ख़बर सुनें
उन्होंने नेे कहा कि पूंजीपति उत्पादक किसान से सस्ते में अनाज खरीदेगा और उसको स्टॉक करके बाद में उपभोक्ता को महंगे दामों पर बेचेगा इससे महंगाई बढ़ेगी और आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश और दुनिया में किसान संसद में तीनों काले कानूनों में बहस पर बोल रहे किसानों को सुना जा रहा है। सरकार जनता को गुमराह करने की बजाए किसानों की बात सुनें और तीनों काले कानूनों को रद्द कर दें तथा एमएसपी की गारंटी का कानून बनाए। बृहस्पतिवार को धरने पर बैठने वालों में देविका सिवाच, जयप्रकाश, बलवान सिंह, नवनीत, कुलदीप, कमांडेंट सत्यवीर सिंह, मनीष, फूल कुमार, योगेश्वर, मनोज सहित काफी संख्या में किसान व अन्य संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।
Credit Source – https://ift.tt/3l9GbYc
The post सरकार जनता को गुमराह न करे, किसानों की बात सुने appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment