स्पूतनिक वी वैक्सीन के लिए लोगों में उत्साह
ख़बर सुनें
वहीं, शासकीय टीकाकरण केंद्रों पर 7428 व निजी केंद्रों पर 6866 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। टीकाकरण के लिए शुक्रवार को जिले में कुल 70 सत्र आयोजित हुए। वहीं सेक्टर-31 पॉलीक्लीनिक केंद्र पर स्पूतनिक वी वैक्सीन के लिए 100 स्लॉट है, लेकिन 350 लोग पहुंच रहे हैं। इससे कई लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा। जिले में अभी सिर्फ एक ही शासकीय केंद्र पर स्पूतनिक वी वैक्सीन लगाई जा रही है। इसलिए रोज बड़ी संख्या में लोग मायूस लौट रहे हैं।
18-44 आयु वर्ग में 10358 लोगों को लगा टीका
बृहस्पतिवार को जिले में 18-44 आयु वर्ग में 10358 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया, जिसमें से शासकीय केंद्रों पर 3554 लोगों ने पहली व 1531 ने दूसरी डोज ली। वहीं, इसी आयु वर्ग में निजी केंद्रों पर 3399 ने पहली व 1874 ने टीके की दूसरी डोज ली। 45 साल से ज्यादा आयु वर्ग में बृहस्पतिवार को 3309 लोगों ने टीका लगवाया, जिसमें से 559 ने शासकीय केंद्रों पर टीके की पहली व 1444 ने दूसरी डोज ली। वहीं, 476 लोगों ने निजी केंद्रों पर टीके की पहली व 830 लोगों ने दूसरी डोज ली। 186 स्वास्थ्यकर्मियों व 441 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने भी बृहस्पतिवार को कोरोना का टीका लगवाया
Credit Source – https://ift.tt/3zPpcOY
The post स्पूतनिक वी वैक्सीन के लिए लोगों में उत्साह appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment