निरीक्षण में खराब मिले रेन वाटर हर्वेस्टिंग सिस्टम
ख़बर सुनें
डीटीपीई आरएस बाठ ने बताया कि मानसून में कैच द रैन अभियान के तहत शहर में रेन वाटर हार्वेेस्टिंग सिस्टमों का निरीक्षण किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को अभियान के दूसरे फेज में सेक्टर-92 में निरीक्षण किया। यहां अधिकांश रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम खस्ता हाल में मिले। इन सिस्टमों को सात दिन में मरम्मत करने के लिए मकान मालिकों से कहा गया है। तीसरे फेज में फिर से निरीक्षण किया जाएगा। वहीं सेक्टर में बन रहीं लगभग 40 दुकानों को हरियाली व अन्य नियमों का ध्यान में रखकर निर्माण को आगे बढ़ाने की हिदायत बिल्डर को दी। इसके बाद रहेजा नवोदय सोसाइटी में भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टमों का निरीक्षण किया गया। यहां भी सिस्टमों मेें कमियां मिलीं। टीम के साथ गुरुजल सोसाइटी व नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Credit Source – https://ift.tt/3kJRCpj
The post निरीक्षण में खराब मिले रेन वाटर हर्वेस्टिंग सिस्टम appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment