लूट का डर दिखाकर बुजुर्ग महिला के गहने ले उड़े
ख़बर सुनें
सुशांत लोक में मकान नंबर-812 में रहने वाली 77 वर्षीय केके कालिता ने पुलिस को बताया है कि जब शुक्रवार सुबह वह अपने घर के दरवाजे के पास बैठीं थीं, तो उसी समय वहां एक काले रंग की बाइक पर दो युवक आए। युवकों ने कहा कि आपके पड़ोस में अभी लूट हुई है, आप गहने उतारकर हमें दें तो हम उन्हें एक पुड़िया में रखकर आपको दे देंगे, इससे आपके गहने लुटने से बच जाएंगे। महिला ने एक सोने की चेन व दो अंगूठी उतारकर युवकों को दे दी तो युवकों ने उन्हें एक पुड़िया में रखा और पुड़िया को एक पॉलिथीन में रखने का नाटक करते हुए खाली पॉलिथीन महिला को पकड़ा कर चले गए। कुछ देर बाद महिला ने गहने चेक करने को पॉलिथिन को देखा तो उसमें पुड़िया नहीं थी। अपने साथ हुई ठगी का पता चलते ही पुलिस को सूचित किया। मौके पर आई पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ठगों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं।
Credit Source – https://ift.tt/3yj4yGy
The post लूट का डर दिखाकर बुजुर्ग महिला के गहने ले उड़े appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment