खुद को सीएम उड़नदस्ते की टीम का सदस्य बताकर ढाबा संचालक पर तानी पिस्तौल
ख़बर सुनें
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर झाड़सा गांव के पास स्थित चुन्नू का ढाबा है। शिकायतकर्ता ढाबा संचालक मुकुल मनचंदा ने बताया कि तीन लोग मंगलवार रात 12 बजे सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी में ढाबे पर आए थे। इनमें एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था। उन्होंने शराब पी रखी थी। तीनों ने खुद को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम का सदस्य बताकर धमकाते हुए पूछा कि इतनी रात तक ढाबा कैसे खुला है, जिस पर उसने जवाब दिया कि उसके पास रात 1 बजे तक ढाबा खोलने की अनुमति है। इसके बाद खुलेआम टेबल पर रखकर शराब पीने लगे, साथ में खाना भी खाया। खाने का 350 रुपया बिल चुकाने के बाद उस पर रिवॉल्वर तान दी और धमकाने लगे। कुछ देर बाद तीनों चले गए।
बुधवार सुबह ढाबा संचालक मुकुल मनचंदा ने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त केके राव को दी, जिन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एसीपी क्राइम प्रीतपाल को सौंप दी। गाड़ी के नंबर के आधार पर जांच की गई, तो पता चला कि खुद को उड़नदस्ते की टीम का सदस्य बताने वाला एक व्यक्ति गुरुग्राम कोर्ट में तैनात जज की कार चलाता है। दूसरा उनका गनमैन है, जबकि तीसरे व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है। यह घटना तब है जब मुख्यमंत्री मंगलवार रात शहर में थे। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान का कहना है कि जल्द ही खुलासा हो जाएगा कि पूरा मामला क्या है।
Credit Source – https://ift.tt/3rDhGE9
The post खुद को सीएम उड़नदस्ते की टीम का सदस्य बताकर ढाबा संचालक पर तानी पिस्तौल appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment