टेंडर प्रक्रिया में हुईं अनियमितताएं, फिर होगा भ्रष्टाचार : आप

ख़बर सुनें

गुरुग्राम। नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार के मामले को अब आम आदमी पार्टी ने उठाया है। पार्टी का कहना है कि निगम में टेंडर प्रक्रियाओं में जमकर अनियमितताएं हुई हैं। आने वाले साल में भी भ्रष्टाचार होगा। पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश डागर ने एक विधायक पर आरोप लगाया कि कंपनी को ज्यादा रुपये में टेंडर दिए गए हैं, जबकि कई ठेकेदार कम दामों पर काम करने को तैयार थे।
विज्ञापन

रविवार को सिविल लाइन स्थित शमां रेस्तरां में आम आदमी पार्टी (आप) के जिलाध्यक्ष कोच मुकेश डागर ने कहा कि नगर निगम में आने वाले समय में भी भ्रष्टाचार के मामले सामने आएंगे, क्योंकि इस साल कामों के लिए जो टेंडर आवंटन किए गए हैं, उनमें नियमों को ताक पर रख दिया गया है। पार्टी के साउथ जोन लीगल अध्यक्ष अशोक वर्मा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया फाइनेंस बीड के आधार पर दी जाती है। दोनों बीड के सौ-सौ अंक होते हैं, लेकिन निगम अधिकारियों ने फाइनेंस बीड का महत्व ही खत्म कर दिया है। यानि जो कंपनी कम रुपयों में टेंडर लेने को तैयार है, उसे प्राथमिकता नहीं दी जा रही। ठेकेदार दो प्रतिशत के सर्विस चार्ज पर काम करने को तैयार हैं, लेकिन उनको पांच प्रतिशत सर्विस चार्ज देने की व्यवस्था कर दी गई है।
100 प्रतिशत बढ़ा दी मैन पावर

पार्टी के वार्ड संयोजक माइकल सैनी ने बताया कि पिछले साल तक जहां निगम के पास 1600 लोगों की मैन पावर थी, उसे अब 3200 से ज्यादा कर दिया गया है। एक साल में ही ऐसी क्या जरूरत बढ़ गई कि मैन पावर 100 प्रतिशत बढ़ानी पड़ी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि निगम में भ्रष्टाचार को नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। टेंडर में फायदा लेने वाले विधायक के इस्तीफे की मांग की जाएगी। इसके बाद भी बात नहीं बनी तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। प्रेसवार्ता में गुरुग्राम विधानसभा महिला अध्यक्ष सुशीला कटारिया , जिला उपाध्यक्ष नितिन कुमार आदि मौजूद रहे।

Credit Source – https://ift.tt/3kVKypU

The post टेंडर प्रक्रिया में हुईं अनियमितताएं, फिर होगा भ्रष्टाचार : आप appeared first on Stay in Gurgaon.

Comments

Popular posts from this blog

Flat sale of flu drugs hints at no unusual rise in infections

Experts criticise India’s endorsement for use of hydroxychloroquine on Covid-19 patients

Ayesha Shroff on settlement with Sahil Khan