तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां शुरू
ख़बर सुनें
उन्होंने ने कहा कि तीसरी लहर की आशंका के चलते जरूरी है कि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जाएं। ताकि जरूरत के अनुरूप लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। हमें समय रहते अपनी सभी तैयारियां ग्राउंड लेवल पर पूरी करनी होंगी। जिले की सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं को एकजुटता के साथ काम करना होगा।
बैठक में सामाजिक चिकित्सक महासंघ हरियाणा के प्रतिनिधि डॉ. विजय ने बताया कि संस्था से दो हजार डॉक्टर जुड़े हुए हैं। जो महामारी के दौरान अपना सहयोग जिला प्रशासन को देने के लिए तैयार हैं। जिला उपायुक्त ने कहा कि यदि महामारी की कोई और लहर आती है तो उसके बेहतर प्रबंधन व स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संस्था के सभी डॉक्टरों को स्वास्थ्य विभाग प्रशिक्षित करें। इसके उपरांत इन डॉक्टरों से जरूरत अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं ली जाएंगी। जिला उपायुक्त ने एसडीएम अंकिता चौधरी से कहा कि सिविल डिफेंस द्वारा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान अच्छा कार्य किया गया।
Credit Source – https://ift.tt/3eJds8L
The post तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां शुरू appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment