फरलो मिलने के बाद 21 दिन के लिए गुरुग्राम के डेरे पर पहुंचा राम रहीम 19-07-41
ख़बर सुनें
राम रहीम सोमवार दोपहर 3.25 बजे सुनारिया जेल से गुरुग्राम के लिए रवाना हुआ। उसके हाथ में एक थैला था। बाहर निकलने के बाद परिजन उसे अपनी गाड़ी में बैठा कर गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए। उसके साथ रोहतक पुलिस के डीएसपी भी मौजूद रहे। उसे केएमपी के रास्ते गुरुग्राम लाया गया। फर्रुखनगर थाना क्षेत्र में घुसते ही कमिश्नरी की पुलिस भी सुरक्षा की दृष्टि से काफिले में शामिल हो गई। पांच बजे उसे गुरुग्राम स्थित साउथ सिटी के डेरे में लाया गया। काफिले की दो गाड़ियां डेरे में पहुंच गईं। उसके बाद गेट बंद हो गया। पुलिस आयुक्त केके राव के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात कर दी गई है। मौके पर तीन शिफ्टों में 100-100 पुलिसकर्मी और क्यूआरटी तैनात हैं। राम रहीम 28 फरवरी को दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद सुनारिया जेल भेज दिया जाएगा।
पांच दिन से चल रही थी प्रक्रिया
पांच दिन पहले राम रहीम को परिवार से मिलने के लिए वकील की ओर से मंडलायुक्त रोहतक पंकज यादव के यहां आवेदन किया गया था। जिसके बाद उन्होंने जिला उपायुक्त गुरुग्राम डॉ. यश गर्ग से उसके गुरुग्राम के पते का सत्यापन और कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी मांगी। इस मामले में जिला उपायुक्त गुरुग्राम ने पुलिस आयुक्त से रिपोर्ट लेकर रोहतक मंडलायुक्त को भेजी थी। उसी के बाद 21 दिन का फरलो मंजूर हुआ है।
Credit Source – https://ift.tt/PjCvn0O
The post फरलो मिलने के बाद 21 दिन के लिए गुरुग्राम के डेरे पर पहुंचा राम रहीम 19-07-41 appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment