तेज आवाज में गाने बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों को पीटा
ख़बर सुनें
पुलिस के मुताबिक, भोंडसी थाना की ईआरवी पर सिपाही मोहित बतौर ड्राइवर तैनात है। 26 फरवरी को तड़के पांच बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि ओराना कन्वेंशन (सेक्टर-64) में तेज आवाज में कुछ लोग गाने बजा रहे हैं। सूचना पाकर उनके इंचार्ज और सपोर्टिंग स्टाफ मौके पर पहुंचा जहां एक कार में तेज आवाज में गाने बजाकर कई युवक डांस कर रहे थे। मोहित ने मोबाइल से कार की फोटो खींच ली, तभी उनके इंचार्ज ने युवकों से गाने बंद करने को कहा, इस पर युवक बदसलूकी करने लगे और मोबाइल गिरा दिया। धक्का देकर उनसे गाली गलौज करने लगे। तभी सभी ने पार्क में गिराकर लात घूंसे से पिटाई कर दी। बचाव करने आए अन्य पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई की। वह मौके से जैसे तैसे भागे, पीछा कर सभी ने फिर से पकड़कर पीटा। वह अपनी जान बचाकर वहां से भागे। आरोपी युवक उन्हें जान से मारने की धमकी देते रहे।
गार्ड की सहायता से पुलिस को किया फोन
मोहित ने बताया कि वह भागकर सड़क पर पहुंचे। इसके बाद एक सुरक्षा गार्ड से मोबाइल लेकर कंट्रोल रूम को सूचना दी। अन्य पुलिसकर्मियों ने सेक्टर-65 थाने में जानकारी दी। थाने से कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा तो दो युवकों को मौके से पकड़ा।
Credit Source – https://ift.tt/IEBPor6
The post तेज आवाज में गाने बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों को पीटा appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment