सीएनजी पंप मैनेजर सहित तीन की धारदार हथियारों से हत्या
ख़बर सुनें
सेक्टर-40 थाना पुलिस ने सीएनजी पंप मालिक के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आयुक्त कला राम चन्द्रन मौके पर पहुंची। मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी सहित अपराध शाखा की पांच टीमों को लगाया गया है।
डीएलएफ फेज दो में रहने वाले प्रशांत गुलाटी ने बताया कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एसकेएन हरियाणा सीएनजी पंप है। तीन बजे सुबह उसके मोबाइल पर पुलिस की ओर से आए फोन से वारदात के बारे में पता चला। सीएनजी पंप के बगल में ही दूसरा पेट्रोल पंप है। सीएनजी पंप का एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हालत में पेट्रोल पंप पर किसी तरह पहुंचा और वहां के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस टीम सीएनजी पंप पर पहुंची तो सब सुनसान था। अंदर मैनेजर रूम में दाखिल हुई तो वहां दो युवकों के शव भी लहूलुहान हालत में पड़े थे। यहां के सीसीटीवी कैमरे भी बंद मिले। पंप पर तीन दिन का दस लाख रुपया कैश था। पुलिस को वह सुरक्षित मिला है। मृतकों की पहचान मैनेजर पुष्पेंद्र (31) निवासी गांव मुरेटी पोस्ट मटौन जिला बांदा, ऑपरेटर भूपेंद्र (22) निवासी ढकरौली थाना खानपुर जिला बुलंदशहर व फिलरमैन नरेश (21) निवासी पिपलौट थाना गभाना अलीगढ़ के रूप में हुई है।
Credit Source – https://ift.tt/CVMmPFT
The post सीएनजी पंप मैनेजर सहित तीन की धारदार हथियारों से हत्या appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment